मौसम में तबदीली से  ए.क्यू.आई. सुधरा, 19 को रहा सबसे बेहतर

punjabkesari.in Thursday, Feb 21, 2019 - 08:18 AM (IST)

जालंधर(बुलंद): पिछले कुछ दिनों से शहर में बरसाती मौसम के कारण वातावरण में नमी आने से शहर के प्रदूषण का आंकड़ा भी नीचे आया है जिससे न सिर्फ  शहर वासियों में सुकून देखा जा रहा है साथ ही प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों में भी खुशी की लहर देखी जा रही है।

जहां पिछले सप्ताह में एक बार तो शहर का वायू प्रदूषण (ए.क्यू.आई.) 300 के पार चला गया था, वहीं पिछले 3 दिनों में शहर का ए.क्यू.आई. काफी कम दिखा है। आंकड़ों की मानें तो 18 फरवरी को शहर का ए.क्यू.आई. (एयर क्वालिटी इंडैक्स) औसतन 111 रहा, 19 फरवरी को यह महज 78 दिखा और 20 फरवरी को यह 126 देखा गया। मामले बारे विभागीय अधिकारियों का कहना है कि शहर में बूंदाबांदी होने के कारण वातावरण में से प्रदूषण के अंश बारिश के साथ खत्म होते रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं और कूड़ा कर्कट न बिखेरें बल्कि इसकी सही तरीके से निकासी करें।

swetha