कैंट आर्मी गेट पर आर्मी ने वाहनों की एंट्री पर लगाई रोक

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2019 - 11:46 AM (IST)

जालंधर(कमलेश): भूरमंडी के सामने स्थित आर्मी गेट पर आज आर्मी द्वारा सिविलियंस के वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई। जब कैंट में एंटर हो रहे लोगों ने गेट पर खड़े जवानों से इसका कारण जानना चाहा तो उन्हें यही जवाब मिला कि उन्हें अफसरों के ऑर्डर हैं कि किसी सिविलियन के वाहन को अंदर एंट्री न दी जाए। शुक्रवार को दिन भर लोगों को आर्मी गेट पर एंट्री न होने से दूसरे गेटों का रुख करना पड़ा।
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार आर्मी द्वारा सिविलियन वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई जाती रही है, जिसका कैंट के लोग विरोध भी कर चुके हैं। कैंट एक्ट के तहत बिना कैंट बोर्ड की इजाजत के कोई भी कैंट में आने वाली सड़क को बंद नहीं कर सकता, लेकिन इस मामले में कैंट बोर्ड से कोई इजाजत नहीं ली गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News