दिल्ली से चूरा-पोस्त लाकर बेचता पनबस का कंडक्टर साथी समेत अरैस्ट

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 10:54 AM (IST)

जालंधर(वरुण): चौकी बस स्टैंड की पुलिस ने दिल्ली से चूरा-पोस्त लाकर जालंधर में बेचने वाले पनबस के कंडक्टर व उसके साथी को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक आल्टो कार में सवार होकर चूरा-पोस्त बेचने जा रहे थे। पुलिस ने दोनों खिलाफ केस दर्ज करके पूछताछ शुरू कर दी है। 

बस स्टैंड चौकी के इंचार्ज सेवा सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि 2 युवक आल्टो कार (नं.-पी.बी.08 बी.वी.1582) में सवार होकर चूरा-पोस्त की सप्लाई देने के लिए जा रहे हैं। उन्होंने सूचना के तहत नए बने पासपोर्ट ऑफिस के पास नाकाबंदी कर कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें से डेढ़ किलो चूरा-पोस्त बरामद हुआ।

कार सवार युवकों की पहचान रविन्द्र उर्फ बिल्लू पुत्र पवन कुमार निवासी कबीर नगर व जोगिन्द्र उर्फ पीटी पुत्र रघबीर निवासी दालम नंगल गुरदासपुर के रूप में हुई। पूछताछ में पता लगा कि जोगिन्द्र पनबस का कंडक्टर है जो दिल्ली से चूरा-पोस्त लाकर पैट्रोल पम्प में काम करने वाले रविन्द्र के साथ मिलकर बेचता था, जबकि कार रविन्द्र की थी। अधिकतर सप्लाई वे बस व ट्रक ड्राइवरों और कंडक्टरों को देते थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज करके पूछताछ शुरू कर दी है।

Vatika