जाली सर्टीफिकेट दिखाकर सेना में भर्ती होने की कोशिश करता युवक पकड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 11:00 AM (IST)

जालंधर(महेश): थाना कैंट की पुलिस ने सोमवार को 18 साल केे एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जोकि 10वीं क्लास का जाली सर्टीफिकेट दिखाकर आर्मी में भर्ती होने के लिए जालंधर कैंट स्थित भर्ती हैडक्वार्टर कार्यालय में आया हुआ था।

थाना कैंट के प्रभारी इंस्पैक्टर सुखदेव सिंह औलख ने बताया कि युवक की पहचान प्रदीप सिंह पुत्र वजीर सिंह निवासी गांव कापड़ो, थाना नारनोद, जिला हिसार हरियाणा के रूप में हुई है। उसने भर्ती कार्यालय में आकर जो सर्टीफिकेट दिखाया वह कर्णजीत सिंह पुत्र रूप सिंह निवासी सुंदर नगर, वार्ड नं. 17 होशियारपुर के नाम से था और उस पर ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल संगरूर से 10वीं कक्षा पास करने का जिक्र था।

आर्मी अधिकारियों की जांच में प्रदीप की पूरी सच्चार्इ सामने आ गई जिसके बाद उसने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया। एस.एच.ओ. सुखदेव सिंह औलख ने बताया कि प्रदीप के खिलाफ थाना कैंट में आई.पी.सी. की धारा 419, 420, 465, 467, 468, 471 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। उससे और पूछताछ की जा रही है। कल उसे माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।  

Vatika