पुलिस के हत्थे चढ़ा अमरूद गैंग का 21 साल का सरगना अमृतपाल

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 09:51 AM (IST)

जालंधर (कमलेश): लांबड़ा पुलिस ने अमरूद गैंग के सरगना 21 साल के अमृतपाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी अमृतपाल सिंह उर्फ अमरूद पुत्र तरसेम सिंह वासी गाखल 4 मुकद्दमों में वांछित था। 

एस.एच.ओ. पुष्प बाली ने बताया कि 17 अक्तूबर को पुलिस अमरूद गैंग के सदस्यों सुरजीत सिंह उर्फ मिठ्ठा, सिकंदर उर्फ हरप्रीत उर्फ हैप्पी, हैरिश उर्फ मोनू को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई थी जबकि गैंग का सरगना अमृतपाल मौके से रफूचक्कर हो गया था। पकड़े गए गैंग के सदस्यों से पुलिस ने बैल्डिंग मशीन, एल.ई.डी. टी.वी., 10 मोबाइल फोन, 1 दातर, 1 बेसबॉल बैट, 25 नशीले टीके, 200 नशीली गोलियां, 1 देसी पिस्तौल 315 बोर व उसके 3 जिंदा राऊंड और 12 बोर का देसी पिस्तौल व उसका 1 जिंदा राऊंड बरामद किया था। पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर एफ.आई.आर. नंबर 113, 17 अक्तूबर 2018 को 399, 402, 25 आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। इस केस में अमृतपाल को भी नामजद किया गया था। एस.एच.ओ. ने बताया कि पुलिस काफी समय से अमृतपाल को काबू करने के लिए दबिश दे रही थी, उसके घर पर भी पुलिस ने कई बार दबिश दी। ए.एस.आई. निरंजन सिंह को गुप्त सूचना मिली थी, की आरोपी धारीवाल कादियां गेट के पास खड़ा है, सूचना के आधार पर उन्होंने पुलिस पार्टी संग आरोपी को मौके से काबू कर लिया। अमृतपाल से पुलिस ने एक दातर बरामद किया है।

पढ़ाई छोड़कर लगा था नशा बेचने, ड्रग पैडलर क्लीयर शरीफ से खरीदता था नशा
पूछताछ में पता लगा है कि गैंग का सरगना अमृतपाल ने 10वीं कक्षा में ही पढ़ाई छोड़ दी थी, जिसके बाद वह डी.जे. का काम करने लगा, वहां उसके कॉन्टैक्ट में ऐसे लोग आए जोकि नशे का कारोबार करते थेे, वह भी उनके नक्शे कदम पर चल नशा बेचने लगा। वह क्लीयर शरीफ नामक ड्रग पैडलर से सस्ते दामों पर नशा खरीदकर आगे बेचता था। अमरूद हथियारों का भी खासा शौकीन है।

गैंग सरगना पर लांबड़ा थाने में दर्ज हैं केस
गैंग सरगना अमृतपाल पर थाना लांबड़ा में 5 केस दर्ज हैं, 18 अक्तूबर 2015 को अमृतपाल के खिलाफ 308, 365, 323, 506, 34 आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज हुआ था। इसके अलावा 12 अक्तूबर, 2018 को एक मामला और 17 अक्तूबर को 1 मामला तथा उसी तिथि को 2 एन.डी.पी.एस. के मामले दर्ज हैं।

Vatika