आर्य प्रतिनिधि सभा 3 फरवरी को बरनाला में करेगी प्रांतीय आर्य महासम्मेलन

punjabkesari.in Monday, Nov 12, 2018 - 10:29 AM (IST)

जालन्धर(धवन): आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब की अंतरिम सभा की बैठक सभा प्रधान व उद्योगपति सुदर्शन शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि आगामी प्रांतीय आर्य महासम्मेलन का आयोजन 3 फरवरी को बरनाला में किया जाएगा।

सभा प्रधान सुदर्शन शर्मा ने बैठक के उपरांत बताया कि गांवों में आर्य समाज का प्रचार व प्रसार नहीं हो रहा है इसलिए आर्य प्रतिनिधि सभा ने निर्णय लिया है कि पंजाब के गांवों में आर्य समाज के प्रचार के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे, इसलिए आर्य महासम्मेलन बरनाला में करवाने का निर्णय लिया गया है ताकि आसपास के गांवों में आर्य समाज का प्रचार बढ़ सके। वेद प्रचार का अभियान पूरे पंजाब में चलेगा। सभा महामंत्री प्रेम भारद्वाज ने कहा कि आर्य समाज के अधीन चल रही शिक्षा संस्थाओं में ङ्क्षहदी व संस्कृत को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा। 

बैठक में उपाध्यक्ष सरदारी लाल, चौधरी ऋषिपाल सिंह, श्रीमती राजेश शर्मा (लुधियाना), दविन्द्र शर्मा (जालन्धर), मनीष सहगल, प्रेम भारद्वाज (नवांशहर), अशोक परुथी, सुधीर शर्मा, ऋषिराज शर्मा, भारत भूषण मेनन (बरनाला), विजय सरीन, सोहन लाल सेठ, रणवीर शर्मा, परुषोत्तम शर्मा, श्रीमती विनोद गांधी, वीरेन्द्र कौशिक (पटियाला), सुरिन्द्र मोहन तेजपाल, विनोद भारद्वाज, राजकुमार, वेद आर्य, सुदेश कुमार के अलावा मनोहर लाल, योगेश सूद, राजिन्द्र कौड़ा व अन्य ने भी बैठक में भाग लेकर अपने विचार रखे। 

swetha