बुजुर्ग का ATM कार्ड बदलने वाले प्रवासी युवक को लोगों ने पकड़ा, की धुनाई

punjabkesari.in Monday, Jul 23, 2018 - 11:00 AM (IST)

जालंधर(राजेश): लंबा पिंड चौक में ए.टी.एम. से पैसे निकलवाने आए बुजुर्ग से ए.टी.एम. कार्ड बदल कर भाग रहे ठग को लोगों ने पीछा करके पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार सुच्ची पिंड निवासी प्यारा सिंह एस.बी.आई. बैंक के ए.टी.एम. से रुपए निकालने के लिए आए थे। रुपए जब मशीन से बाहर नहीं आए तो वहां खड़े एक युवक ने उनसे ए.टी.एम. कार्ड लेकर रुपए निकालने चाहे।

उसके बाद उसने उनका ए.टी.एम. कार्ड बदल कर उन्हें दूसरा ए.टी.एम. कार्ड पकड़ा दिया, पर बुजुर्ग प्यारा सिंह ने उसे ए.टी.एम. कार्ड बदलते देख लिया। उक्त युवक वहां से भागने लगा तो प्यारा सिंह ने शोर मचा दिया तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। उससे प्यारा सिंह का ए.टी.एम. कार्ड भी बरामद कर लिया गया। 

पकड़े गए युवक को थाना-8 की पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उसकी पहचान शंकर कुमार निवासी लंबा पिंड चौक मूल निवासी बिहार के रूप में हुई है। प्यारा सिंह ने देर शाम युवक के खिलाफ शिकायत नहीं दी थी पर पुलिस पकड़े गए युवक से इलाके में ए.टी.एम. कार्ड बदल कर की गई ठगी के अन्य कई केस ट्रेस कर सकती है। जिले में ज्यादातर ठगी की वारदातें थाना 8 के इलाके में ही हुई हैं।   

Punjab Kesari