रुपयों को लेकर कैनेडा में रंजिश, जालंधर में हमला

punjabkesari.in Saturday, Mar 17, 2018 - 08:27 AM (IST)

जालंधर(राजेश): कैनेडा में रुपए के लेन-देन में जालंधर कुंज में रहने वाले एन.आर.आई. के घर पर हमला करने की साजिश रचने के मामले में थाना मकसूदां की पुलिस ने बस स्टैंड के नजदीक स्थित के.पी. ट्रैवल के मालिक बलराज खैहरा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया परन्तु बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। इस मामले में पुलिस ने कैनेडा में ओवरसीज इमीग्रेशन के मालिक कुलदीप बांसल जो कि कैनेडा में रहते हैं, के खिलाफ भी धारा 120बी के तहत मामला दर्ज किया है। 

दलविन्द्र सिंह निवासी जालंधर कुंज ने बताया कि वह कैनेडा में पी.आर. है तथा वहां उनका कुलदीप बांसल के साथ कुछ समय पहले रुपए के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद कुलदीप बांसल अक्सर उन्हें धमकियां देता था कि वह जालंधर में के.पी. ट्रैवल के मालिक बलराज खैहरा से उन पर हमला करवाएगा।दलविन्द्र ने बताया कि के.पी. ट्रैवल के मालिक बलराज खैहरा ने कुछ दिन पहले उनके घर में आकर उन्हें धमकियां दी थीं कि वह कुलदीप बांसल के साथ विवाद करना बंद कर दे नहीं तो अंजाम बुरा होगा।  दलविन्द्र सिंह ने बताया कि अब वह अपनी मां के पास जालंधर कुंज में कुछ दिन पहले कैनेडा से आकर रहने लगा था कि कुछ दिन पहले दोपहर करीब & बजे उनके घर में 3

अज्ञात व्यक्तियों ने हमला कर दिया जिसमें वे घायल हो गए। हमलावरों ने उनके घर में घुसकर जमकर तोड़-फोड़ भी की। उन्होंने आरोप लगाया कि कुलदीप बांसल ने ही बलराज के साथ मिलकर उन पर हमला करवाया है। दलविन्द्र के बयान पर थाना मकसूदां की पुलिस ने ओवरसीज इमीग्रेशन के मालिक कुलदीप बांसल, जालंधर में बस स्टैंड के नजदीक स्थित के.पी. ट्रैवल के मालिक बलराज खैहरा के खिलाफ धारा 120बी (साजिश रचने) व अज्ञात हमलावरों के खिलाफ धारा 452,323506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस हमलावरों की तलाश में छापामारी कर रही है। 

Punjab Kesari