अपने खर्च पर CCTV कैमरे लगवाने वाला अटारी बाजार क्षेत्र बना मिसाल

punjabkesari.in Thursday, Jul 12, 2018 - 10:20 AM (IST)

जालंधर (खुराना): शहर के होलसेल क्षेत्र अटारी बाजार व आसपास के बाजारों में विकास तथा सुरक्षा संबंधी मुद्दे उठाने वाली द होलसेल जनरल मर्चैंट्स वैल्फेयर एसो. के प्रयासों से अटारी बाजार व आसपास के दुकानदारों द्वारा 21 सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए गए हैं जिनका उद्घाटन आज विधायक बावा हैनरी ने किया। 

उन्हें बताया गया कि ये सी.सी.टी.वी. कैमरे 100-100 मीटर तक के दृश्य कैद करेंगे और 4 जगह इनकी गुप्त रिकाॄडग होगी। ये कैमरे बर्तन बाजार, लाल बाजार, सभ्रवाल गली तथा अटारी बाजार व पंजपीर क्षेत्र के कुछ भाग को कवर करेंगे। जल्द ही बाजार के बाकी क्षेत्र को भी इस नैटवर्क के तहत लाया जाएगा। एसो. के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि पिछले दिनों बाजार में चोरी की काफी वारदातें हुईं। एक बार तो चोर कैमरे तक उखाड़ कर ले गए। पुलिस द्वारा गम्भीरता न दिखाए जाने के कारण अब दुकानदारों ने यह बीड़ा खुद उठाया है और अटारी बाजार एक बार फिर शहर में मिसाल बना।

उद्घाटन समारोह दौरान एसो. के महासचिव अनिल निश्चल, अशोक मजीठा, महिंद्र पाल वधवा, अश्विनी अरोड़ा, अमित जग्गी, शू मर्चैंट एसो.के प्रधान दविंद्र सिंह मनचंदा, रैडीमेड गारमैंट एसो.के प्रधान सतपाल अरोड़ा, चरणजीत सिंह मक्कड़, हर्ष पुरी, बबला गौड़, अमित गुम्बर, सतपाल गुम्बर, सतीश थापर, राजू कालड़ा, मङ्क्षहद्र पाल बधवा, भूपिंद्र जैनो आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। 

Vatika