अटवाल की चुनावी रैली में हिंदू धर्म का अपमान, भाजपा वर्करों ने जताया विरोध

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2019 - 10:33 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): बूटा मंडी में रखी गई शिरोमणि अकाली दल व भाजपा की चुनावी रैली में एक कलाकार ने स्टेज पर परफॉर्म करते हुए हिंदू धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इससे वहां मौजूद भाजपा वर्कर भड़क गए और इसका कड़ा विरोध जताया। विरोध के बाद उक्त कलाकार को तुरंत स्टेज से उतार दिया गया। 

इस दौरान मंच पर लोकसभा उम्मीदवार चरणजीत सिंह अटवाल, विधायक पवन टीनू, गुरप्रताप सिंह वडाला, सरबजीत सिंह मक्कड़, मनोरंजन कालिया, अकाली दल के जिला प्रधान कुलवंत सिंह मन्नन, सेठ सतपाल मल, बीबी महिंद्र कौर जोश आदि मौजूद थे। इस घटना के कुछ देर बाद डिप्टी सी.एम. सुखबीर बादल व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्वेत मलिक भी रैली में पहुंचे। जानकारी के मुताबिक रैली में लोगों को एकत्रित करने के लिए एक कलाकार को बुलाया गया था। उसने स्किट पेश करते हुए भगवान श्री राम, लक्ष्मण और हनुमान पर व्यंग्यात्मक ढंग से आपत्तिजनक टिप्पणियां करनी शुरू कर दीं जिसका  कड़ा विरोध जताया।

swetha