ऑटोमेटिड ड्राइविंग टैस्ट सैंटर का सर्वर 3 घंटे रहा खराब, लोग परेशान

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 11:39 AM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): आटोमेटिड ड्राईविंग टैस्ट सैंटर में आज तीसरे दिन भी सर्वर में आई खराबी के कारण लाईसैंस बनाने का काम 3 घंटे तक बंद रहा जिस कारण सुबह से ही आवेदकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

कोविड-19 महामारी के कारण पंजाब सरकार ने सभी विभागों को गाईडलाइंस जारी करके करोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कड़े प्रबंध करने की हिदायतें जारी की हुई हैं, परंतु बार-बार सर्वर के खराब होने के कारण सैंटर पर काम रूक जाने से भीड़ एकत्रित हो रही है जिसको कंट्रोल करने में सैंटर कर्मचारियों को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी रही है। 

सर्वर के खराब होने के कारण लाईसैंस बनवाने को आए आवेदकों को सैंटर के भीतर नहीं जाने दिया गया जिस कारण गेट के समक्ष लंबी कतारें लगी रही। बैठने का कोई प्रबंध न होने के कारण लोगों को जमीन पर बैठकर ही इंतजार करने को मजबूर होना पड़ा। दोपहर 12 बजे के करीब सर्वर के ठीक होने के बाद लाईसैंस बनाने की प्रक्रिया को शुरू हुई जिसके उपरांत लोगों को राहत मिली। ट्रैक इंचार्ज मनिंदर सिंह ने बताया कि सर्वर में खराबी केवल जालंधर में नहीं बल्कि पंजाब भर चल रही है। 

Vaneet