पॉजिटिव आए SSP हेनरी की बेटी के विवाह में हुए थे शामिल, कई VIP मेहमानों को खतरा, तस्वीर हुई वायरल

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 02:22 PM (IST)

जालंधर (चोपड़ा): एस.एस.पी. नवजोत माहल व शाहकोट के एस.डी.एम. संजीव शर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद  जिले से संबंधित सांसद, विधायकों, कांग्रेस नेताओं, डी.सी., सी.पी. सहित कई उच्च अधिकारियों के सिर पर कोरोना का साया मंडराने लगा है। दोनों अधिकारियों के पॉजिटिव होने का मामला सामने आया तो यह खबर जंगल में आग की तरह फैली, जिसको लेकर कांग्रेसी गलियारों सहित जिला प्रशासकीय कॉम्पलैक्स में भय का माहौल बन गया। 

उच्च अधिकारियों के कोरोना वायरस पॉजिटिव होते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया और विभाग ने एस.एस.पी. नवजोत माहल व एस.डी.एम. संजीव शर्मा की पिछले दिनों की गतिविधियों तथा उनसे मिलने वाले लोगों की सूची बनानी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग की सबसे ज्यादा नजर गत दिवस पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी की बेटी और विधायक बावा हैनरी की बहन की हुई उस चॢचत व हाईप्रोफाइल शादी पर आ टिकी है, जिसमें एस.एस.पी. नवजोत माहल विशेष तौर पर शामिल हुए थे। अवतार हैनरी के निवास स्थान पर हुए विवाह कार्यक्रम में हैनरी परिवार, उनके नजदीकी रिश्तेदारों के अलावा डिवीजनल कमिश्नर राज कमल चौधरी, डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, सांसद संतोख चौधरी, विधायक सुशील रिंकू, विधायक राजिन्द्र बेरी, विधायक परगट सिंह, विधायक लाडी शेरोवालिया, पूर्व विधायक जगबीर बराड़, नगर निगम के कमिश्नर करनेश शर्मा, विक्रम चौधरी, उद्योगपति सुरिन्द्र पाल जैन, निपुण जैन, मनबीर सिंह चन्नी जैसे चुङ्क्षनदा मेहमान शामिल हुए थे। 
 

उल्लेखनीय है कि एस.एस.पी. माहल जब विवाह समारोह में पहुंचे थे तो वहां बारात आ चुकी थी और आनंदकारज हो रहे थे, जिसको देखते हुए एस.एस.पी. माहल उस पंडाल में चले गए जहां सांसद, विधायकों सहित कांग्रेस नेता और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। माहल करीब आधा घंटा समारोह में रुके और इस दौरान वह सांसद, विधायकों सहित अधिकारियों से भी मिले तथा उनके साथ लंबी वार्ता की। इस दौरान उन्होंने इकट्ठे बैठकर रिफ्रैशमैंट का आनंद भी लिया। एस.एस.पी. ने अवतार हैनरी, विधायक बावा हैनरी से मिलकर उनको गर्मजोशी से बधाई भी दी थी, परंतु वह अन्य मेहमानों की बजाय प्रोग्राम से जल्द वापस लौट गए। अब इस विवाह समारोह में शामिल डिवीजनल कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर, सांसद, विधायकों सहित सभी मेहमानों का कोरोना टैस्ट किया जाएगा व उन्हें स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइंस के मुताबिक होम क्वारंटाइन होना होगा। इसके अलावा एस.डी.एम. संजीव शर्मा भी अपनी ड्यूटी के दौरान जहां कई अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंगें करते रहे, वहीं हलके के लोगों के संपर्कमें भी रहे। भगवान न करे कि इन अधिकारियों के संपर्क में आए लोगों में भी कोरोना वायरस का संक्रमण मिलता है तो जिले में कोरोना को कंट्रोल करना दिक्कतों भरा साबित हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News