नशामुक्ति के प्रति जागरूक करेगी किताब, अविनाश चोपड़ा ने रिलीज की
punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 08:43 AM (IST)

जालंधर(सुमित): भारतीय जागृति मंच मोगा व कोछड़ अस्पताल मोगा द्वारा नशों के दुष्प्रभावों और नशों से कैसे बचा जाए इस विषय पर एक संक्षिप्त किताब तैयार करवाई गई और इस किताब को पंजाब केसरी के मैनेजिंग डायरैक्टर श्री अविनाश चोपड़ा द्वारा रिलीज किया गया। इस किताब के बारे में जानकारी देते हुए डा. कुणाल कोछड़, डा. रचना कोछड़, डा. दीपक कोछड़ ने बताया कि इस किताब में नशों के दुष्प्रभावों के अलावा नशों से बचने के लिए समाज में हर शख्स की जो जिम्मेदारी बनती है उसके बारे भी जिक्र किया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ खास लक्षणों को पहचान कर हम अपने बच्चों को नशों की दलदल में फंसने से बचा सकते हैं।
डा. दीपक ने बताया कि इससे पहले भी जागरूकता अभियान के तहत एक किताब छपवाकर बांटी जा चुकी है और यह किताब का दूसरा संस्करण है। डा. कुणाल व डा. रचना कोछड़ ने कहा कि किसी भी नशेड़ी व्यक्ति को ठीक किया जा सकता है। उसके लिए हमें उस व्यक्ति के प्रति अपने व्यवहार को भी बदलना होगा।