शारीरिक तंदरुस्ती से बढ़कर दुनिया में कोई दौलत नहीं : अवतार हैनरी

punjabkesari.in Saturday, Jun 09, 2018 - 01:49 PM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): रेरू रैसलिंग क्लब की ओर से 5वें कुश्ती मुकाबलों का आयोजन गांव रेरू में करवाया गया जिसमें पंजाब के नामी पहलवानों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व प्रदेश कांग्रेस के उपप्रधान अवतार हैनरी मुख्य मेहमान के तौर पर पधारे। विशेष तौर पर पधारे संत निर्मल दास जोड़ा वालों ने अवतार हैनरी, आयोजकों व पहलवानों को आशीर्वाद दिया। 

हैनरी ने ऐसे खेल आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि शारीरिक तंदरुस्ती से बढ़कर दुनिया में कोई दौलत नहीं है क्योंकि दुनिया की हरेक चीज खरीदी जा सकती है, परंतु इंसान अच्छी सेहत व शिक्षा खरीद कर हासिल नहीं कर सकता, इसके लिए कठिन परिश्रम बेहद जरूरी है। उन्होंने युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे नशों की तरफ आकॢषत होने की बजाय खेलों में रुचि लें क्योंकि खेल मुकाबले खिलाडिय़ों का मानसिक और शारीरिक तौर पर विकास करने में अहम रोल अदा करते हैं। हैनरी ने विभिन्न मुकाबलों में विजयी पहलवानों को पुरस्कार भी भेंट किए। क्लब के पदाधिकारियों ने श्री हैनरी को स्मृति चिन्ह व सिरोपा भेंट करके सम्मानित भी किया। इस मौके पर पार्षद पति माइक खोसला, गुलशन कुमार, विजय भाटिया, प्यारा लाल सरपंच, चमकौर सिंह, डा. बी.डी. शर्मा, रवि कुमार, राम सिंह भट्टी, राजीव दुग्गल, सेवा सिंह आदि मौजूद थे।

Vatika