इंडस्ट्रियल एरिया की सड़कों का हाल बेहाल

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 09:09 AM (IST)

जालंधर(स.ह.): स्थानीय इंडस्ट्रियल एरिया व दादा कालोनी के आस-पास की सड़कों की हालत बेहद दयनीय है। मामले बारे चैंबर्स आफ नार्दर्न वेलफेयर सोसायटी के प्रधान वरिन्द्र महेन्द्रू व सदस्यों हरविन्द्र सिंह नागी, अरुण कोहली, राजकुमार, जतिन्द्र चोपड़ा, अमरीक सिंह, केवल सिंह, मुखविन्द्र सिंह, गुरमेल सैणी, कुलदीप पायलट, दीपक, प्रदीप, पवन, विजय, जे.बी. चड्ढा व राजन शारदा ने बताया कि इलाके में सड़कों के नाम पर लगातार धांधलियां होती आ रही हैं। यह सड़क भी 6 महीने पहले बनाई गई थी, पर इतनी घटिया किस्म की सड़क बनाई गई कि 6 महीने में ही सड़क का बुरा हाल हो गया। 

उन्होंने बताया कि जब घटिया किस्म की सड़क बनाई गई थी तो इस मामले की एक्सीयन की शिकायत भी नगर निगम कमिश्नर को की गई थी, लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि अब सोढल मेले के कारण सड़क दोबारा बनाई जा रही है, लेकिन फिर घटिया सामग्री का प्रयोग किया जाएगा और फुटपाथ भी नहीं बनाए जाएंगे, जिस कारण सोढल तक फिर से सड़कें बेहाल हो जाएंगी। उन्होंने मांग की कि उक्त सड़कों का निर्माण सही तरीके से करवाया जाए और फुटपाथ व जल निकासी का पूरा प्रबंध किया जाए। इस मौके पर सुरिन्द्र भाटिया, शाम शर्मा, सुरिन्द्र सिंह, अशोक शर्मा आदि मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News