शराब छोडऩे की दवा चलने के बावजूद शशिकांत करता रहता था सेवन

punjabkesari.in Friday, Jun 08, 2018 - 10:12 AM (IST)

जालंधर (वरुण): बैंक क्लर्क शशिकांत की मौत के मामले में पुलिस ने उसके साथ काम करने वाले स्टाफ के बयान दर्ज किए। वीरवार को हुई जांच में यह बात सामने आई कि शशिकांत काफी ज्यादा शराब पीता था, जबकि घरवालों के कहने पर वह शराब छोडऩे की दवा भी ले रहा था। 

वीरवार दोपहर के समय सी.आई.ए. स्टाफ की टीम ने भी आसपास के लोगों से पूछताछ की। उन्होंने भी शशिकांत के ज्यादा शराब पीने की बात बताई। पुलिस ने कोठी के अंदर हर बिंदु से जांच की लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। थाना-6 के प्रभारी इंस्पैक्टर बिमलकांत ने कहा कि वीरवार शाम तक शशिकांत के भाई व अन्य परिजनों के आ जाने की उम्मीद थी लेकिन देरी होने के कारण वे नहीं पहुंच पाए। शायद वे शुक्रवार को जालंधर पहुंच जाएंगे।

उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। बता दें कि बुधवार शाम सवा 5 बजे के करीब गुरजैपाल नगर निवासी लोगों ने पुलिस को एक कोठी से बदबू आने की सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कोठी के अंदर घुस कर देखा तो अंदर शशिकांत का शव गली-सड़ी हालत में पड़ा था।

Vatika