जालंधरः तेंदुए के बाद गांव पतारा में आया बारहसिंगा, लोगों में मची भगदड़

punjabkesari.in Saturday, Feb 02, 2019 - 08:52 PM (IST)

जालंधर (महेश): लम्मा पिंड में आए तेंदुए को अभी लोग भूल भी नहीं पाए थे कि नजदीक के गांव पतारा में शनिवार को जंगली जानवर बारहसिंगा घुस आया, जिससे लोगों में भगदड़ मच गई और दहशत का माहौल पैदा हो गया। हालांकि बारहसिंगा ने किसी को कोई नुक्सान नहीं पहुंचाया लेेकिन तेंदुए के कहर को याद करते हुए लोग बारहसिंगा को देखकर भी सहमे रहे। 



2 घंटे बाद पकड़ा गया बारहसिंगा
बारहसिंगा पतारा में आने की सूचना जैसे ही लोगों ने थाना पतारा की पुलिस को पहुंचाई तो एस.एच.ओ. सोम नाथ व ए.एस.आई. मेजर सिंह फोर्स समेत मौके पर पहुंच गए और इस संबंध में वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग के कर्मचारियों ने करी दो घंटे की मुशक्कत के बाद जाल डालकर बारहसिंगा को  काबू कर लिया गया लेकिन उसनेे वन विभाग के कर्मियों व पुलिस मुलाजिमोंं को अपने पीछे काफी दौड़ाया। वह छप्पड़ व नहर में जाकर घुमता रहा। बारहसिंगा को बेहोश करने के बाद उसेे गाड़ी में डालकर वन विभाग के कर्मचारी अपने साथ ले गए। उसके पकड़े जाने पर लोगों ने सुख की सांस ली। 

Mohit