भोगपुर: सरकारी अस्पताल में खोला जाएगा फ्री डायलिसिस सेंटर

punjabkesari.in Sunday, Jun 13, 2021 - 06:25 PM (IST)

भोगपुर (राणा भोगपुरिया): समाज भलाई के कार्यों को करने के लिए इलाके के गणमान्य लोगों द्वारा गुरु राम दास चैरिटेबल ट्रस्ट भोगपुर की स्थापना की गई है। इस नवगठित ट्रस्ट के सदस्यों ने आज जहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ट्रस्ट द्वारा किए जाने वाले समाज भलाई कार्यो की जानकारी दी। ट्रस्ट के चेयरमैन ज्ञानी कुलविंदर सिंह ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा सरकारी अस्पताल काला बकरा में एक फ्री डायलिसिस सेंटर स्थापित किया जाएगा।  इससे जरूरतमंद मरीजों का  उपचार 500 रूपए में किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस डायलिसिस सेंटर पर लगभग 60 लाख रुपए खर्च आने का अनुमान है। इस सेंटर में पहले चार मशीनें लगाई जाएगी। इस समाज भलाई कार्य के लिए उन्होंने एन.आर.आईज व इलाके के लोगों से सहयोग की मांग की है। इस मौके ट्रस्ट के अध्यक्ष हविंदरजीत सिंह सिद्धू, उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह बजाज, महासचिव अमृतपाल सिंह, कोषाध्यक्ष सुखजीत सिंह, ज्वाइंट सचिव तेजेंद्र सिंह, एडमिनिस्ट्रेटर गुरपाल सिंह, मीडिया इंचार्ज नरेंद्र सिंह और फाउंडर ट्रस्टी गुरमिंदर सिंह किशनपुर व दलबीर सिंह अमेरिका निवासी विशेष तौर पर उपस्थित थे।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak