बायोमैट्रिक मशीन की खराबी से सिविल अस्पताल का स्टाफ परेशान

punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 07:49 AM (IST)

जालंधर: इन दिनों सिविल अस्पताल का स्टाफ परेशान है। समय पर ड्यूटी पर आने और समय पर ड्यूटी खत्म करने के बावजूद सरकार के आदेशानुसार ट्रोमा वार्ड में लगी हाजिरी लगाने वाली बायोमैट्रिक मशीन का या तो सर्वर डाऊन होता है या फिर वह किसी अन्य कारण के चलते सही तरीके से काम नहीं करती। रविवार देर शाम भी स्टाफ को परेशानी उठानी पड़ी।

मशीनों की टच स्क्रीन कभी खराब होने लगती तो कभी उलटी हो जाती। स्टाफ का कहना है कि जल्दबाजी में ट्रोमा वार्ड में 3 बायोमैट्रिक मशीनें लगाने का क्या फायदा है, जब ये सही ढंग से चलती ही नहीं। इससे तो अच्छा था कि रजिस्टर में उनकी हाजिरी लगती थी। उससे कम से कम उनका समय तो बचता था।

Anjna