गौशाला संचालक Suicide मामला: BJP नेता ने की आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Aug 31, 2021 - 05:31 PM (IST)

जालंधर: जालंधर के नजदीक लांबडा में बीते दिन जहरीली वस्तु निगल कर आत्महत्या करने वाले गौशाला संचालक की मौत के मामले में पंजाब युवा भाजपा के उप-प्रधान एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की ने विधायक, एस.एच.ओ. सहित सभी आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की लिखित शिकायत डी.जी.पी. पंजाब दिनकर गुप्ता को दी। साथ ही शिकायत की कापी चीफ जस्टिस पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट, मुख्यमंत्री पंजाब अमरिंदर सिंह, चेयरमैन राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, जिला सैशन जज रंदीप कौर रंधावा, लाबंड़ा के इलाका मैजिस्ट्रेट, आई.जी. जालंधर रेंज कस्तूब शर्मा, एस.एस.पी. जालंधर देहाती नवीन सिंगला को भेज कर इंसाफ देने की मांग की है। ताकि भविष्य में दोबारा किसी राजनेता व पुलिस अधिकारी के निजी स्वार्थों के चलते ऐसी घटना ना घट सके उसके लिए कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

सरीन ने अपने पत्र मे डी.जी.पी को लिखा कि इस तरह की घटना जालंधर में दूसरी बार घटी है। कांग्रसी विधायक के जुल्मों के चलते शहर में दूसरे युवक ने आत्महत्या की है। इस घटना से पहले जालंधर नॉर्थ के कांग्रेसी विधायक अवतार हैनरी व कांग्रसी नेताओं के जुल्मों के चलते मकसूदां के 35 वर्षीय युवक अनमोल भाटिया ने भी आत्महत्या कर ली थी। अब पंजाब मे कांग्रेस के विधायक जनता के रक्षक नहीं भक्षक बन कर कार्य कर रहे हैं। 

सरीन ने कहा कि पुलिस व राजनीतिक जुल्मों के चलते गौसेवक धम्मा का मरना एक दुखदाई घटना है। ऐसी दर्जनों घटनाएं पंजाब में हर रोज घट रही हैं। इस घटना की वजह से हिंदू समाज मे काफी रोष एवं गुस्से की लहर चल पड़ी है। बक्शी परिवार को इंसाफ व आरोपियों को सजा दिलाने के लिए सभी सामाजिक व धार्मिक संगठनों के लोगों को एकजुट होकर जो भी करना पड़ा वो करेंगे।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Sunita sarangal