कहीं भूल तो नहीं गया निगम! 2 महीने से बंद पड़ी BMC फ्लाईओवर की एक सड़क

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 11:37 AM (IST)

जालंधर (खुराना): आज से ठीक 2 महीने पहले 10 फरवरी को बी.एम.सी. फ्लाईओवर की एक सड़क, जो ए.पी.जे. कॉलेज की ओर निकलती है, में दरार आ जाने के कारण किंग्स होटल से इधर आने वाली सड़क को बंद कर दिया गया था। फ्लाईओवर की सड़क पर आई दरार को चाहे कुछ सप्ताह पहले भर दिया गया है और इस मामले में आई टैक्निकल टीम ने भी इस जगह पर अपना काम पूरा कर लिया है परंतु अभी तक नगर निगम ने इस सड़क को यातायात के लिए खोला नहीं है जिससे शहर निवासियों में चर्चा शुरू हो गई है कि कहीं निगम इस सड़क को चालू करना भूल तो नहीं गया है।

गौरतलब है कि बी.एम.सी. चौक फ्लाईओवर को शहर का काफी व्यस्त क्षेत्र माना जाता है और यहां से ही शहर की एंट्री होती है और सारा दिन लाखों वाहन इस फ्लाईओवर से गुजरते हैं। फ्लाईओवर की एक सड़क बंद होने से ट्रैफिक का सारा भार सर्विस लेन पर आ गया है जिस कारण वहां ट्रैफिक जाम ही रहता है।

ऐसे में नगर निगम या संबंधित विभाग को चाहिए था कि वह दरार की रिपेयर इत्यादि का काम प्राथमिकता के आधार पर करवाता और सड़क को यातायात के लिए जल्द खोला जाता परंतु ऐसा हो नहीं रहा। अब अगर निगम ने वहां लुक बजरी की परत डालनी है या रिपेयर का कोई और काम बाकी है तो निगम को वह जल्द पूरा करवाना चाहिए ताकि ट्रैफिक सुचारू रूप से चालू हो सके।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak