गरीब और जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए जालंधर में अब यहां खुलेगा Book Bank

punjabkesari.in Monday, Feb 22, 2021 - 05:53 PM (IST)

जालंधर: जालंधर में डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी की तरफ से गरीब और जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए बुक बैंक खोलने के दिशा-निर्देश जारी किए गए है। ये बुक रेड क्रॉस भवन में रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से ही खोला जाएगा। सोसाइटी की वार्षिक मीटिंग में यह फैसला लिया गया है।

मीटिंग में घनश्याम थोरी ने कहा कि जरूरतमंद और गरीब विद्यार्थी कई बार किताबें खरीदने में असमर्थ होते है, जिनसे उन्हें भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसीलिए रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से बुक बैंक खोला जा रहा है ताकि किसी विद्यार्थी को शिक्षा से वंचित न रहना पड़े। जानकारी के लिए बता दें कि कोई भी व्यक्ति इस बुक बैंक में अपनी पुरानी किताबें जमा करवा सकता है और ये किताबे सभी के लिए बिलकुल मुफ्त मुहैया करवाई जाएंगी। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak