पुलिस ने कुक्का के परिजनों से की पूछताछ; सट्टा हारने के बाद डूबा हुआ है कर्जे में

punjabkesari.in Monday, Nov 05, 2018 - 11:53 AM (IST)

जालंधर(वरुण): रैनक बाजार गोलीकांड के आरोपी बुकी कुक्का महाजन समेत सभी आरोपियों का अरैस्ट वारंट जारी हो चुका है जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है। 

पुलिस ने रविवार सुबह कुक्का महाजन व अन्य आरोपियों के परिजनों से भी पूछताछ की है लेकिन किसी का सुराग नहीं मिल पाया है। बुकी कुक्का महाजन काफी लंबे समय से सट्टेबाजी व जुए के अड्डे चला रहा है जो सट्टा हारने के कारण इस समय कर्जे में डूबा हुआ है। उधर, गोली लगने से घायल साहिल उर्फ मासी व गिरने से टांग टूटने कारण अस्पताल दाखिल दविन्द्र उर्फ डी.सी. अभी भी अस्पताल में ही पुलिस की कस्टडी में हैं। 4 दिन बीत जाने के बाद भी कुक्का महाजन व अन्य आरोपियों का कुछ सुराग नहीं मिल पाने के बीच ए.डी.सी.पी. पी.एस. भंडाल का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अलग-अलग पुलिस टीमें सिटी व सिटी के बाहर रेड कर रही हैं।

फायर मिस होने के कारण हावी हुआ था कुक्का गैंग
बुधवार देर रात करीब 3 बजे जग्गा गैंग के सदस्यों ने रैनक बाजार की ए.सी. मार्कीट में चल रहे जुए के अड्डे पर हमला बोल दिया था। जग्गा गैंग ने पहले फायरिंग करने की कोशिश की लेकिन फायर मिस होने पर जुआ खेल रहे बुकी कुक्का महाजन व उसके साथी जग्गा गैंग पर हावी हो गए। मारपीट में चली गोली हमलावरों में शामिल साहिल मासी की टांग पर लग गई जबकि साहिल को छोड़ कर सभी हमलावर फरार हो गए और 1 लाख 5 हजार की नकदी भी अपने साथ ले गए थे। 

ये आरोपी हैं मामले में नामजद
थाना-4 में हमला करने वाले पक्ष में से साहिल उर्फ मासी निवासी अली मोहल्ला, लल्ली निवासी अली मोहल्ला, शंगा निवासी इस्लामगंज, नंदू निवासी बस्ती गुजां व नितिन निवासी अली मोहल्ला व तरुण जबकि जुआ खेल रहे मनजीत उर्फ बॉबी निवासी पैराडाइज अपार्टमैंट, नरेश देवगन उर्फ शिंकी पुत्र रमेश निवासी जसवंत नगर, कुक्का महाजन उर्फ विवेक निवासी ईश्वर नगर, दविन्द्र डी.सी. निवासी आदमपुर, रॉकी निवासी कपूरथला, अमित, सुषमा, साहिल व काका खिलाफ केस दर्ज किया था।

Vatika