भारतीय महिलाओं में सबसे अधिक पाया जाता है ब्रैस्ट कैंसर

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 11:42 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): पटेल अस्पताल ने इंडियन मैडीकल एसोसिएशन (आई.एम.ए.) जालंधर तथा एसोसिएशन ऑफ  सर्जन्स ऑफ  इंडिया (ए.एस.आई.) के सहयोग से रविवार को ब्रैस्ट कैंसर सिंपोजियम 2019 का आयोजन स्थानीय होटल में किया।

इस एक दिवसीय कांफ्रैंस का उद्घाटन पटेल अस्पताल के प्रमुख सर्जन डा. एस.के. शर्मा, डा. दीपक चावला, डा. बी.एस. जौहल, डा. हरीश, डा. चन्नजीव सिंह व अन्य अतिथियों ने ज्योति प्रज्ज्वलित करके किया।कांफ्रैंस में दिल्ली से आए डा. श्याम अग्रवाल, डा. वेदा पद्मप्रिया, डा. इंदु बांसल, डा. स्वरूपा मित्रा, बठिंडा के डा. राजेश वशिष्ठ, लुधियाना के डा. जे.एस. सेखों तथा अन्य वक्ताओं ने ब्रैस्ट कैंसर के कारण, लक्षण व उपचार की अत्याधुनिक तकनीकों की जानकारी देते हुए उपस्थिति के प्रश्रों के जवाब भी दिए। सभी वक्ताओं ने इसी बात पर जोर दिया कि भारत में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के कैंसर में से ब्रैस्ट कैंसर सबसे अधिक होता है। उन्होंने कहा कि कैंसर की जितनी जल्दी पहचान हो जाए तो इलाज उतना ही सफल होता है। इस कॉन्फ्रैंस में 200 से अधिक डाक्टरों ने हिस्सा लिया।

swetha