बुलंदपुर में चली JDA की डिच

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 11:36 AM (IST)

जालंधर(बुलंद): बुलंदपुर में एक बार फिर से जे.डी.ए. ने आज कार्रवाई की है। आज की कार्रवाई काफी बड़ी रही, क्योंकि इस बार जे.डी.ए. ने जहां अवैध बन रही दुकानों को गिराया, वहीं कुछ कालोनियों में चेतावनी बोर्ड भी लगाए।

गत दिवस ‘पंजाब केसरी’ ने बुलंदपुर में कुछ सियासी लोगों द्वारा काटी जा रही अवैध कालोनियों की पोल खोली थी, जिसके बाद विभाग ने वहां कार्रवाई कर हल्की-फुल्की डिच चला कर कुछ सड़कें तोड़ी थीं, परंतु उसके बाद भी वहां दोबारा काम शुरू हो गया था और कालोनाइजरों ने न सिर्फ रिहायशी, बल्कि कमर्शियल दुकानें भी काटनी शुरू कर दी थीं। इस पर सख्ती करते हुए आज जे.डी.ए. के अधिकारियों ने इन कालोनियों में डिच मशीन चलाई व कई दुकानें गिराईं।

इसके साथ ही जानकारी देते हुए विभाग के अधिकारी ई.ओ. जयइंद्र सिंह व एस.डी.ओ. जगवीर सिंह ने बताया कि सी.ए. पुडा विशेष सारंगल के निर्देशों पर अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि चेतावनी बोर्डों पर साफ लिखा गया है कि यह कालोनी अनधिकृत है और इसमें प्लॉट बेचने या खरीदने वाले पर पापरा एक्ट-1995 व 2015 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Vatika