आई.सी.ए.आई. द्वारा सी.ए. फाइनल का रिजल्ट आऊट

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2020 - 09:30 AM (IST)

जालंधर(विनीत जोशी): ‘दि इंस्टीच्यूट आफ चार्टर्ड अकाऊंटैंट्स आफ इंडिया’ (आई.सी.ए.आई.) द्वारा नवम्बर 2019 में ली गई सी.ए. फाइनल परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ, जिसमें जालंधर  से एग्जाम देने वाले स्टूडैंट्स में से 40 के लगभग स्टूडैंट्स को सफलता प्राप्त हुई है। दोपहर बाद रिजल्ट घोषित होने पर सी.ए. बने युवाओं के घर बधाइयां देने वालों का तांता लगना शुरु हो गया।

इस बार भी अपनी पहली कोशिश में ही अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने की खुशी के आंसू स्टूडैंट्स के चेहरों पर साफ दिखाई दे रहे थे। स्टूडैंट्स के पेरैंट्स, ग्रैंड पेरैंट्स व गाइड्स ने भी उनका मुंह मीठा करवाकर उन्हें बधाई दी। पिछली बार का रिजल्ट देखा जाए, तो उस समय दीपक मित्तल ने सर्वाधिक 525/800 व सहर आहूजा ने 507/800 अंक हासिल कर सफलता पाई थी, परन्तु इस बार घोषित हुए परिणाम में कोई भी उम्मीदवार 500 अंक तक भी न पहुंच सका। 

‘प्रोफैशनल प्रैक्टिस, बैंकिंग व अकाऊंटिंग सैक्टर में अपार संभावनाएं’
आई.सी.ए.आई. (जालंधर ब्रांच) के चेयरमैन सी.ए. उमेश दादा ने नए चार्टर्ड अकाऊंटैंट बने स्टूडैंट्स को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि सी.ए. बनकर स्टूडैंट्स अपनी प्रौफैशनल प्रैक्टिस कर सकते हैं, इसके अलावा अकाऊंटिंग सैक्टर व बैंकिंग सैक्टर में उनके लिए जॉब की काफी अधिक संभावनाएं मौजूद हैं। उमेश ने बताया कि 1 जुलाई, 2017 से जी.एस.टी. टैक्स प्रणाली लागू होने के पश्चात से ही चार्टर्ड अकाऊंटैंट्स की भारी मांग देखने को मिल रही है, जिसका नए बने सी.एज. को काफी लाभ मिलेगा। 

Edited By

Sunita sarangal