हृदय, जोड़ों व रीढ़ की हड्डी की मुफ्त जांच का कैंप केयरमैक्स अस्पताल में 21 व 22 को

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 08:48 AM (IST)

जालन्धर(रत्ता): हृदय, जोड़ों का दर्द एवं रीढ़ की हड्डी की हर प्रकार की बीमारियों की मुफ्त जांच के लिए केयरमैक्स सुपर स्पैशएलिटी अस्पताल, गुरु नानक मिशन चौक में 21 व 22 सितम्बर को मैगा कैंप लगाया जा रहा है।

अस्पताल के प्रमुख हृदय रोग विशेषज्ञ डा. रमन चावला ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस 2 दिवसीय मैगा हैल्थ चैकअप कैंप के दौरान विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम जहां रोगियों की जांच मुफ्त करके उन्हें परामर्श भी देगी वहीं ई.सी.जी., एक्सरे, हृदय की रंगीन स्कैन भी मुफ्त होगी तथा एंजियोग्राफी और हृदय रोगों का इलाज काफी रियायती दरों पर किया जाएगा। डा. चावला ने बताया कि उनके अस्पताल को हिमाचल सरकार से मान्यता प्राप्त हो चुकी है और हिमाचल के सरकारी कर्मचारी अब उनके अस्पताल में कैशलेस इलाज करवा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Reported By

Bhupinder Ratta

Related News