कैंसर ग्रस्त महिलाओं को मानसिक रूप से मजबूत करती है ‘उम्मीद’ संस्था

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 08:10 AM (IST)

जालन्धर (रत्ता): लगभग पांच वर्ष पूर्व गठित की गई संस्था ‘उम्मीद’ (वूमैन कैंसर सपोर्ट ग्रुप) की विशेष बैठक शनिवार को स्थानीय होटल में हुई। बैठक के शुरू में पटेल अस्पताल की डा. अनुभा भरथुआर ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि ‘उम्मीद’ का गठन पटेल अस्पताल की डा. सुषमा चोपड़ा, डा. शिखा चावला, डा. प्रतिमा, आंचल अग्रवाल, नीना सोंधी, देवी महाजन, मीना सूदन व मीनू ने मिल कर उन महिलाओं के लिए किया था जोकि कैंसर से सामना कर चुकी थीं या कर रही थीं।

उन्होंने बताया कि शुरू में ब्रैस्ट कैंसर से पीड़ित महिलाएं ही संस्था की सदस्य बनी थीं, जबकि अब हर प्रकार के कैंसर से पीड़ित महिलाएं इस संस्था से जुड़ चुकी हैं। संस्था का मुख्य उद्देश्य कैंसर का इलाज करवा चुकी या करवा रही महिलाओं को मानसिक रूप से मजबूत करना है और इसीलिए समय-समय पर बैठक आयोजित की जाती है ताकि सभी आपस में विचार-विमर्श कर सकें। शनिवार को हुई बैठक में प्लास्टिक सर्जन डा. कीर्तना, फिजियोथैरेपिस्ट नवजोत कौर व डायटीशियन काजल ने उपस्थिति को कई बातें समझाईं। अंत में संस्था की कार्यकारिणी द्वारा कई मनोरंजक गेम्स करवाई गई तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
 

Bhupinder Ratta