कैंट रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने चलाया सर्च अभियान, ट्रेनों में भी की चैकिंग

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2020 - 09:17 PM (IST)

जालंधर (महेश): ए.सी.पी. जालंधर कैंट मेजर सिंह ढड्डा के नेतृत्व में आज थाना कैंट के प्रभारी इंस्पैक्टर रामपाल ने समेत पुलिस पार्टी जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर विशेष सर्च अभियान चलाया और पुलिस पार्टी ने स्टेशन से आने-जाने वाली ट्रेनों में चढ़कर भी जांच की। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई और उनके सामान की भी तलाशी ली गई। एस.एच.ओ.रामपाल ने स्टेशन के बाहर खड़े वाहनो को भी चैक करवाया। वेटिंग रूम में बैठे यात्रियों को भी उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। 

उन्होंने स्टेशन के तीनों प्लेटफार्मों का भी निरीक्षण किया और कहा कि अगर कोई भी लावारिस सामान कहीं दिखाई देता है तो उससे छेड़छाड़ ना करते हुए उसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने शरारती तत्तवों को भी चेतावनी दी है कि वह कोई भी गलत हरकत ना करें नहीं तो पकडे़ जाने पर उनसे सखती की जाएगी। ए.सी.पी. मेजर सिंह ढड्डा ने कहा है कि लोगों की सुरक्षा के मदेनजर पुलिस ने शरारती तत्तवों पर पूरी नजर रखी हुई है। कैंट क्षेत्र में एक दिन-रात चैकिंग की जा रही है जो कि अगले दो दिन भी इसी तरह जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के कारण रात की नाकाबंदी भी बढ़ा दी गई है। किसी को भी गैर कानूनी काम करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

Mohit