शहीद सुखदेव के 112वें जन्म दिवस को लेकर कार्ड रिलीज

punjabkesari.in Thursday, May 09, 2019 - 09:52 AM (IST)

जालंधर (धवन): अमर शहीद सुखदेव वैल्फेयर सोसायटी द्वारा शहीद सुखदेव का 112वां जन्मदिवस 12 मई को गुरु नानक भवन लुधियाना में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर कार्ड को पद्मश्री विजय चोपड़ा ने सोसायटी के पदाधिकारियों के साथ रिलीज किया। उन्होंने सोसायटी के पदाधिकारियों को समारोह की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।अमर शहीद सुखदेव वैल्फेयर सोसायटी रजि. लुधियाना के अध्यक्ष विशाल नैय्यर, देवेन्द्र रावल, राकेश कुमार गर्ग, संजीव कुमार तथा एस.एस. सोहल ने इस अवसर पर श्री विजय चोपड़ा को समारोह में भाग लेने आ रहे अतिथियों तथा शहीद परिवारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि समारोह में मुख्यमंत्री के सीनियर एडवाजर तजिन्द्र सिंह शेरगिल, कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु, डी.आई.जी. रणबीर सिंह खटड़ा, चीफ इंकम टैक्स कमिश्रर बी.के. झा, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के प्रिंसीपल रजिस्ट्रार अनिल वर्मा के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे। बॉलीवुड से अभिनेता योग राज सिंह, हॉबी धालीवाल, बनिन्द्र बन्नी, सम्पत पाल देवी (बिग बॉस) भी शामिल हो रहे हैं। विशाल नैय्यर ने बताया कि समारोह में शहीद सुखदेव के परिवार से श्रीमती संगीता नैय्यर व विशाल नैय्यर, शहीद लाला लाजपत राय के परिवार से अनिल अग्रवाल, शहीद शिवराम हरी के परिवार से सत्यशील राजगुरु, शहीद भगत सिंह के परिवार से किरणजीत सिंह संधू, शहीद तांत्या टोपे के परिवार से सुभा टोपे, नेता जी सुभाष चंद्र बोस के परिवार से श्रीमती राजश्री चौधरी, शहीद ऊधम सिंह के परिवार से ज्ञान सिंह, शहीद अश्फाकउल्ला खान के परिवार से अश्फाकउल्ला खान, शहीद विष्णु पांडे के परिवार से रविन्द्र पिंगले, शहीद सर्बजीत सिंह के परिवार से श्रीमती दलबीर कौर, शहीद कैप्टन फूल सिंह के परिवार से देशपाल सिंह राघव तथा शहीद ठाकुर दुर्गा सिंह के परिवार से विजय सिसौदिया को डायमंड ऑफ इंडिया अवार्ड प्रदान किया जाएगा।उन्होंने कहा कि शहीद सुखदेव सोशल एक्टीविस्ट अवार्ड भी इस अवसर पर प्रदान किए जाएंगे जबकि शहीद सुखदेव अवार्ड 1962, 1965, 1971 युद्धों के शहीद परिवारों, पठानकोट व दीनानगर में हुए आतंकी हमलों के शहीद परिवारों, पुलवामा के शहीद परिवारों, कारगिल के शहीद परिवारों तथा देश के अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को दिया जाएगा। 

swetha