सरकारी ग्रांट के गबन का मामला : नामजद हुए लोगों को नोटिस जारी करने के बाद होगी गिरफ्तारी

punjabkesari.in Sunday, Aug 07, 2022 - 10:26 AM (IST)

जालंधर (वरुण): पंजाब निर्माण प्रोग्राम के तहत 6 सोसायटियों को मिली 60 लाख रुपए की सरकारी ग्रांट के गबन करने के मामले में पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने नामजद हुए 27 से ज्यादा लोगों की धर पकड़ के आदेश दिए हैं। हालांकि छापामारी से पहले पुलिस पहले सभी को नोटिस जारी करेगी जबकि बाद में उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी जाएगी।

पुलिस अधिकारी सरकारी ग्रांट को लेकर हुए गबन के इस केस में किसी प्रकार की ढील नहीं बरत रही। कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक पार्टियां भी इस केस पर नजर बनाए हुए हैं। पंजाब में मान सरकार आने के बाद ऐसे केसों में पुलिस की तरफ से ढील काफी कम ही देखने को मिल रही है जबकि जालंधर में गबन का केस आने के बाद सत्ताधारी पार्टी के नेता भी पुलिस से अपडेट मांग रहे हैं।

थाना 8 में दर्ज हुई 6 एफ.आई.आर. में नामजद लोगों को नोटिस जारी करने की कार्रवाई पुलिस ने शुरू कर दी है जिसके बाद अलग अलग टीमें उनकी धर पकड़ शुरू करेगी। पार्षद सुशील कालिया उर्फ विक्की समेत अन्य जाने पहचाने चेहरे अंडरग्राऊंड है। उनके मोबाइल भी बंद जा रहे हैं। जांच और गिरफ्तारी के बाद अन्य लोगों के नाम भी सामने आएंगे। पार्षद पति भी पुलिस की रडार पर चल रहा है जिसने हाल ही में हुए चुनावों में अपनी पार्टी के साथ दगाबाजी भी की थी।

गौरतलब है कि इंडस्ट्रियल एरिया वैल्फेयर एंड डिवैल्पमैंट सोसायटी, इंडस्ट्रियल एरिया सोशल वैल्फेयर सोसायटी, सोढल नगर मोहल्ला वैल्फेयर सोसाइटी, भाई लालो वैल्फेयर सोसाइटी शिव नगर, शहीद भगत सिंह हाऊसिंग वैल्फेयर सोसायटी और शिव नगर यूथ वैल्फेयर सोसाइटी ने पंजाब निर्माण प्रोग्राम के अधीन कम्युनिटी हाल बनाने के लिए 10-10 लाख रुपए की सरकारी ग्रांट ली थी लेकिन उन ग्रांटों का कम्युनिटी हाल न बना कर उसका निजी इस्तेमाल किया गया। इस गबन का खुलासा भाजपा नेता के.डी भंडारी ने किया था जिसकी जांच ए.डी.सी. वरिंदर पाल सिंह बाजवा ने की और इन सभी 6 सोसायटी के सदस्यों के खिलाफ थाना आठ में केस दर्ज किए गए थे।

उक्त आरोपियों ने जांच के लिए गई टीमों को पुरानी इमारतें दिखा कर उन्हें गुमराह किया था जबकि पार्षद सुशील कालिया ने लोगों द्वारा इकट्ठे किए पैसों से बन रहे कम्युनिटी हाल पर ग्रांट का पैसा लगा शो किया जिसका स्थानीय लोगों ने ही खुलासा कर दिया था।

पुलिस ने इन 6 एफ.आई.आर. में पार्षद सुशील कालिया उर्फ विक्की, उनके पिता राम पाल, बेटे अंशूमन कालिया, पार्षद दीपक शारदा के पिता रामेश शारदा, लक्ष्य शर्मा पुत्र नवीन शर्मा निवासी इंडस्ट्रियल एरिया, अनमोल कालिया पुत्र राजेश कालिया निवासी शिव नगर, प्रिंस शारदा पुत्र अनिल शारदा निवासी शिव नगर, सूरज कालिया पुत्र राज कुमार निवासी शिव नगर, जीवन कुमार पुत्र तिलक राज निवासी शिव नगर, दीपांशू कपूर पुत्र राकेश कपूर निवासी शिव नगर, विनोद शर्मा, राजेश अरोड़ा, केसर सिंह जनरल सैकेटरी, राजिंदर सिंह कैशियर, निशान सिंह, शुभम शर्मा, मोहित सेठी, साहिल, पवन कुमार, विनोद कुमार, गौरव कुमार, अमनदीप सिंह, राकेश कुमार, सन्नी मरबाहा, दीप कुमार, अतुल, तीरथ सिंह तथा कुलदीप कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया था। अंशूमन का नाम 3 एफ.आई.आर. में नामजद है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News