लिव इन रिलेशन में रह रही सिक्योरिटी गार्ड महिला की हत्या का मामला, नहीं मिला कोई सुराग

punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2023 - 10:23 AM (IST)

जालंधर : सराभा नगर में लिव इन रिलेशन में रह रही सिक्योरिटी गार्ड महिला की हत्या के मामले में चाहे पुलिस ने कई प्रयास किए लेकिन आरोपी गिरफ्तार नहीं हो पाया है। पुलिस ने आरोपी की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली, उसके बैंक खाते सीज किए, पैतृक गांव में भी छापामारी की लेकिन आरोपी विनोद का कोई सुराग नहीं लगा। ए.सी.पी. नॉर्थ दमनप्रीत सिंह का कहना है कि आरोपी की अपने घर वालों से भी लड़ाई हुई थी, जिसके चलते उन्हें भी विनोद के बारे कुछ पता नहीं था।

थाना 8 के प्रभारी प्रदीप सिंह का कहना है कि वह अमृतसर और नई दिल्ली के एयरपोर्ट से भी आरोपी की ट्रैवल हिस्ट्री की डिटेल निकलवा चुके हैं लेकिन उसका कोई डाटा नहीं है। इसके अलावा उसके जानकार, रिश्तेदार और माता पिता समेत भाई बहनों से भी संपर्क किए गए लेकिन आरोपी किसी के भी लिंक पर नहीं है।

उन्होंने कहा कि हत्या करने से पहले ही उसने खुद का मोबाइल बंद कर दिया था जिसके बाद आज तक उसके द्वारा इस्तेमाल किए नए मोबाइल नंबर का पता नहीं लग सका है। इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह का कहना है कि जैसे ही विनोद को लेकर कोई इनपुट मिले तो रेड की जाएगी। ए.सी.पी. नॉर्थ दमनवीर सिंह का कहना है कि थाना आठ के प्रभारी प्रदीप सिंह खुद इस मामले को ट्रेस करने के लिए जुटे हैं और जल्द ही वह आरोपी को पकड़ने में कामयाब होंगे।

बता दें कि 28 मार्च को सराभानगर में किराए पर लिव इन रिलेशन में अपने प्रेमी विनोद कुमार निवासी धोगड़ी के साथ रहती सिक्टोरिटी गार्ड मनदीप कौर उर्फ सुमन का शव गली सड़ी हालत में मिला था। कई दिनों से फोन न उठाने पर सुमन की बहन जब उसके बेटे को देने के लिए उसके घर आई तो कमरे से काफी बदबू आ रही थी जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो पता लगा कि सुमन का प्रेमी हत्या करने से दो दिन पहले ही सुमन के बेटे गैरी (8) को अपने दोस्त के घर छोड़ गया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash