बच्ची का भ्रूण मिलने का मामलाः पुलिस ने 2 CCTV कैमरों की फुटेज कब्जे में ली

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 09:36 AM (IST)

जालंधर(वरुण): संजय गांधी नगर स्थित नहर से मिले बच्ची के भ्रूण के मामले में पुलिस ने 2 सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है। 5-5 घंटों की फुटेज को देर शाम खंगालना शुरू कर दिया गया, जबकि बुधवार को फुटेज से कुछ सुराग मिलने की संभावना है। 

चौकी फोकल प्वाइंट के इंचार्ज संजीव कुमार ने बताया कि अगर फुटेज में लोगों द्वारा बताए गई एक्टिवा दिखाई दी तो जांच में काफी मदद मिल सकती है। अगर फुटेज में कोई सुराग नहीं मिला तो जिस जगह से बच्ची का भ्रूण मिला वहां का डंप डाटा निकलवाएगी। बता दें कि सोमवार की दोपहर करीब 12.30 बजे संजय गांधी नगर से निकलती नहर में 4 से 5 माह की बच्ची का भ्रूण मिला था। भ्रूण को लिफाफे में डाल कर तौलियां में लपेट कर सूखी नहर में रखा गया था। चौकी फोकल प्वाइंट में अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया था।

Edited By

Sunita sarangal