बच्चेदानी के आप्रेशन हेतु कारगर साबित हो रही है दूरबीन तकनीक : डा. सुकृति

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2019 - 10:31 AM (IST)

जालन्धर(रत्ता): सैंट्रल अस्पताल, फुटबाल चौक में शनिवार को  विशेष सर्जीकल कैम्प का आयोजन किया गया। 

इस एक दिवसीय कैम्प में अस्पताल की महिला रोगों एवं बांझपन के इलाज की विशेषज्ञ डा. अमिता शर्मा, डा. सुकृति शर्मा बांसल व डा. अक्षय नांदकर्णी ने रोगियों की जांच व बच्चेदानी की रसौलियों तथा बच्चे की अन्य बीमारियों का दूरबीन से आप्रेशन किया। इस अवसर पर डा. सुकृति शर्मा बांसल ने बताया कि बच्चेदानी की हर प्रकार की बीमारियों के आप्रेशन तथा बांझपन के इलाज हेतु भी दूरबीन तकनीक काफी कारगर साबित हो रही है।इस तकनीक से जहां आप्रेशन के दौरान ज्यादा रक्त नहीं बहता वहीं आप्रेशन के बड़े निशान भी नहीं रहते और रोगी को अस्पताल से जल्दी छुट्ïटी मिल जाती है। उन्होंने बताया कि सैंट्रल अस्पताल में दूरबीन से आप्रेशन की सुविधा उपलब्ध है।

Bhupinder Ratta