टैक्सी स्टैंड संचालक निगम को 3 हजार रुपए देने के लिए राजी

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 09:54 AM (IST)

जालन्धर(खुराना): सैंट्रल क्षेत्र से विधायक राजेन्द्र बेरी के कार्यालय में हुई एक बैठक दौरान शहर के ज्यादातर टैक्सी स्टैंड संचालक नगर निगम को 3 हजार रुपए प्रति माह पर्ची कटवाने पर राजी हो गए हैं। गौरतलब है कि इन दिनों निगम ने तहबाजारी की आय बढ़ाने का अभियान शुरू कर रखा है जिसके तहत गत दिनों 2 दर्जन से ज्यादा टैक्सी स्टैंड संचालकों के चालान काटे गए थे।

गौरतलब है कि इस समय 100 से ज्यादा टैक्सी स्टैंड अवैध रूप से चल रहे हैं और सरकारी भूमि या सड़कों इत्यादि का इस्तेमाल कर रहे हैं। फिलहाल इन टैक्सी स्टैंडों से निगम को कोई आय नहीं हो पा रही थी परंतु अब 100 टैक्सी स्टैंडों के निगम को 36 लाख रुपए सालाना आय हो सकेगी। टैक्सी स्टैंड संचालकों की एक बैठक आज विधायक बेरी व निगमाधिकारियों के बीच हुई जिसमें टैक्सी स्टैंड संचालक पर्ची कटवाने पर राजी हो गए। निगम को पहली पर्ची पंजाब दिल्ली टूरिस्ट टैक्सी स्टैंड के प्रधान साधु सिंह ने कटवाई। बाकी टैक्सी चालकों ने कहा कि निगम प्रति माह पहली से 10 तारीख के बीच आकर पर्ची काट लिया करे। 

Vatika