‘गीले व सूखे की छंटाई’ न करने वालों के साथ डेयरियों और कबाड़ियों के चालान भी कटने शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Jan 12, 2021 - 10:40 AM (IST)

जालंधर(खुराना): नगर निगम के सैनिटेशन विभाग ने गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग न करने वाले घरों के साथ-साथ अब शहर में अवैध रूप से चल रही डेयरियों और कबाड़ियों के चालान भी काटने शुरू कर दिए हैं। हैल्थ ऑफिसर डा. श्रीकृष्ण शर्मा के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान के तहत निगम टीम ने आज मॉडल टाऊन के साथ लगते प्रकाश नगर व लाल नगर में करीब 70 घरों की चैकिंग की जिस दौरान 26 घरों के चालान काटे गए।

इसके बाद निगम की एक अन्य टीम पार्षद सर्वजीत कौर बिल्ला के वार्ड में गई जहां अवैध रूप से चल रही 19 डेयरियों के चालान काट दिए गए। इसी क्षेत्र में काम कर रहे हो कबाड़ियों के भी चालान काटे गए जिन्होंने काफी गंदगी फैला रखी थी और उनके पास भारी मात्रा में प्लास्टिक जमा था। निगम टीम ने माडल टाऊन में भी गंदगी फैलाने वाले 2 दुकानदारों के चालान काटे। कुल मिलाकर निगम टीम द्वारा सोमवार को 49 चालान काटे गए।

Sunita sarangal