3 दिन पहले बदला ए.टी.एम. पासवर्ड, खाते से निकले 20 हजार

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 09:36 AM (IST)

जालंधर(स.ह.): हरनामदास पुरा के रहने वाले एक व्यक्ति के बैंक खाते से 20 हजार रुपए निकल गए। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि पैसे निकलने के 3 दिन पहले ही उसने बैंक जाकर अपने बैंक के ए.टी.एम. कार्ड का पासवर्ड लिया था। 

पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में सुमन कुमार पुत्र दौलत राम निवासी हरनामदास पुरा ने बताया कि उसका ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में खाता है। बैंक द्वारा दिए ए.टी.एम. कार्ड का पासवर्ड भूल जाने के कारण उसने बैंक जाकर नया पासवर्ड लिया था। उसके 3 दिन बाद ही जब उसने बैंक खाता चैक किया तो 1,80,786 में से 20 हजार रुपए कम थे। सुमन का कहना है कि किसी ने ऑनलाइन उसके बैंक खाते में से पैसे निकाल लिए। सी.पी. को दी शिकायत में सुमन ने मांग की है कि उसके पैसे वापस दिलाए जाएं। 

Edited By

Sunita sarangal