स्मार्ट सिटी का चार्ज फिर निगम कमिश्नर लाकड़ा के पास आया

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2020 - 08:16 AM (IST)

जालंधर(खुराना): आने वाले दिनों में स्मार्ट सिटी के कई प्रोजैक्टों की प्रक्रियाएं शुरू होने जा रही हैं, परंतु स्मार्ट सिटी कम्पनी की नई सी.ई.ओ. डा. शेना अग्रवाल 15 दिनों के लिए छुट्टी पर चली गई हैं, क्योंकि उन्हें विशाखापट्टनम में ट्रेनिंग के लिए आमंत्रित किया गया है। ऐसे में जालंधर स्मार्ट सिटी के सी.ई.ओ. का चार्ज फिर नगर निगम कमिश्नर दीपर्व लाकड़ा के पास आ गया है। डा. शेना के पदभार सम्भालने से पहले भी यह चार्ज श्री लाकड़ा के पास ही था। 

इस बीच पता चला है कि शहर में बनने वाले स्मार्ट रोड्स, स्टार्म वाटर सीवर तथा बर्ल्टन पार्क में स्टेडियम व मल्टीपर्पज हॉल के टैंडर लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जबकि सैनीटरी नैपकिन डिस्पोजल मशीनों के बारे में कम्पनी को 3 टैंडर प्राप्त हुए हैं। बर्ल्टन पार्क स्पोर्ट्स हब की बात करें तो फिलहाल दो कम्पनियों ने इसके निर्माण में रुचि दिखाई है जिनमें से एक कम्पनी दुबई तथा दूसरी गुजरात की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News