पंजाब केसरी सैंटर ऑफ चैस एक्सीलैंस का वीकैंड चैस टूर्नामैंट शुरू

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 07:45 AM (IST)

जालंधर (स.ह.): पंजाब केसरी सैंटर ऑफ चैस एक्सीलैंस की ओर से जालन्धर चैस इंस्टीच्यूट के साथ दूसरा जे.सी.आई. वीकैंड पै्रक्टिस चैस टूर्नामैंट करवाया गया। टूर्नामैंट का उद्घाटन ‘पंजाब केसरी ग्रुप’ के डायरैक्टर श्री अभिजय चोपड़ा ने किया। उन्होंने बच्चों को चैस खेलने के फायदे भी बताए। इस दौरान बच्चों को मोटीवेट करने के लिए विशेष तौर पर जालन्धर चैस एसोसिएशन और पंजाब स्टेट चैस एसोसिएशन के प्रैजीडैंट डा. जे.एस. चीमा भी पहुंचे। 5 राऊंड तक चलने वाले इस टूर्नामैंट के पहले दिन करीब 50 बच्चों ने हिस्सा लिया। शनिवार को 2 राऊंड करवाए गए बाकी 3 राऊंड रविवार को होंगे।

जे.सी.आई. के प्रैजीडैंट कीॢत शर्मा और सैक्रेटरी माधव थापर ने बताया कि टूर्नामैंट के लिए नामी चैस प्लेयर राजेश दुग्गल को विशेष तौर पर बुलाया गया था। रविवार को तीसरा राऊंड सी.एम. तन्मय जैन खेलेंगे जबकि चौथा एफ.एम. अश्विन तिवारी और 5वां राऊंड एफ.एम. दुष्यंत शर्मा खेलेंगे। यहां पी.एस.सी.ए. के सैक्रेटरी मनीष थापर भी मौजूद थे।

Anjna