प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने की 3 अस्पतालों, 3 ट्रांसपोर्टर्ज की चैकिंग

punjabkesari.in Sunday, Jun 17, 2018 - 08:27 AM (IST)

जालंधर(पुनीत): प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने 3 अस्पतालों व 3 ट्रांसपोर्टर्ज पर छापेमारी करते हुए चैकिंग कर आवश्यक हिदायतें देते हुए जागरूकता फैलाई। तंदुरुस्त पंजाब मिशन के तहत हुई इस चैकिंग के दौरान अस्पतालों में बायोमैडीकल वेस्ट की सही ढंग से संभाल करने को यकीनी बनाने की हिदायतें दी गई।

इंजीनियर अरुण कक्कड़ की अगुवाई में शहर के तीन निजी अस्पतालों में चैकिंग के दौरान की सख्ती से पालना करने की हिदयातें दी गई। प्रतिबंधित  बैग्स(लिफाफों) के इस्तेमाल पर रोक को लेकर ट्रांसपोर्टर्ज पर हुई चैकिंग में प्रदूषण बोर्ड ने सहयोग की मांग करते हुए कहा कि ऐसे लिफाफों को लाने से गुरेज किया जाए जिन पर प्रतिबंध है। कक्कड़ ने कहा कि चैकिंग में सभी नियम-कानून ठीक पाए गए। 

Anjna