मकसूदां सब्जी मंडी में डी.एम.ओ. ने किया औचक निरीक्षण

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2019 - 10:22 AM (IST)

जालंधर(शैली): मिशन तंदरुस्त पंजाब के अंतर्गत पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार डी.एम.ओ. विरेंद्र कुमार खेड़ा द्वारा डा. भवन सिंह (डिप्टी डायरैक्टर हॉर्टीकल्चर), मार्कीट कमेटी सचिव सुखदीप सिंह, सुपरवाइजर विपन कुमार व सुखदेव सिंह के साथ नई सब्जी मंडी मकसूदां में औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण दौरान हानिकारक कैमिकल कैल्शियम कार्बाइड से पके हुए फल व सब्जी का कोई केस नहीं पाया गया। 

मंडी में आने वाले फल प्राकृतिक प्रणाली से तैयार देखे गए। डा. भवन सिंह ने मौके पर हाजिर कारोबारियों को प्राकृतिक व वैज्ञानिक तकनीक से फल पकाने की विधि प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि फल व सब्जियां मंगवाने के लिए क्रेट या जाली वाली बोरी, गत्ते व लकड़ी निर्मित पैकिंग डिब्बे प्रयोग किए जाएं तथा हानिकारक प्लास्टिक के लिफाफे प्रयोग न करें। निरीक्षण दौरान पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा लीज पर चल रहे राइपङ्क्षनग चैंबर सहित 2 निजी चैंबरों की भी जांच-पड़ताल की गई। इस दौरान कोल्ड स्टोर में खराब हुए 20 किलो बब्बूगोशा और 60 किलो पपीते को वहीं पर नष्ट करवाया गया। 

swetha