चीफ लोको इंस्पैक्टर सीनियर डी.एम.ई. के समक्ष हुए पेश

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 09:17 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): सरबत दा भला एक्सप्रैस ट्रेन विवाद के बाद सस्पैंड किए गए चीफ लोको इंस्पैक्टर वरिंदर नरवरिया कल फिरोजपुर में सीनियर डी.एम.ई. के समक्ष पेश हुए और अपने बयान दिए। सूचना के मुताबिक मंडल अधिकारी डी.आर.एम. के साथ दिनभर मीटिंग में व्यस्त रहे, जिस कारण पूरी बात नहीं हो सकी। इसलिए वरिंदर को आज दोबारा बुलाया गया है। वहीं दूसरी तरफ नॉर्दर्न रेलवे में से यूनियन के मंडल अधिकारियों ने भी सीनियर डी.एम.ई. से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि एक तरफा कार्रवाई करने की बजाय दोनों पक्षों को सुना जाए। सीनियर डी.एम.ई. ने उन्हें आश्वासन दिया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को नई दिल्ली से लोहिया खास के लिए चली पहली ट्रेन सरबत दा भला एक्सप्रैस के लोको पायलट और यूनियन नेताओं के बीच विवाद हो गया था जिसकी गूंज रेलवे हैडक्वार्टर तक भी पहुंच गई। इसके बाद मंडल अधिकारियों ने चीफ लोको इंस्पैक्टर को सस्पैंड करने के अलावा 4 अन्य रेल कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News