गलवान घाटी में शहीद हुए सिपाही गुरतेज सिंह के परिवार से मुख्यमंत्री ने संवेदना जताई

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 10:54 AM (IST)

जालन्धर(धवन): गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद होने वाले पंजाब के सिपाही गुरतेज सिंह के पारिवारिक सदस्यों से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने बातचीत करके संवेदना जताई है।मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने शहीद सिपाही गुरतेज सिंह जोकि 3 पंजाब से संबंध रखते थे, द्वारा चीनी सैनिकों के साथ ङ्क्षहसक झड़प में दिखाई गई बहादुरी व शौर्य की सराहना करते हुए कहा कि इतिहास के पन्नों में सिपाही गुरतेज सिंह का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। गुरतेज सिंह जिनकी आयु मात्र 23 वर्ष थी, ने राष्ट्रवाद व बहादुरी का परिचय देते हुए अनेकों चीनी सैनिकों के साथ अकेले ही लोहा लिया। गुरतेज सिंह की बहादुरी को देखते हुए वह स्वयं उन्हें सैल्यूट करते हैं। 

कैप्टन अमरेन्द्र सिंहने कहा कि लद्दाख में गलवान घाटी में शहीद होने वाले सभी सैनिकों के परिजनों को पंजाब सरकार द्वारा एक्सग्रेशिया व नौकरी उपलब्ध करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को यह कार्य जल्द से जल्द सम्पन्न करने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि गलवान घाटी में शहीदी देने वाले पंजाब के सैनिकों को आने वाली पीढिय़ां याद रखेंगी जिन्होंने राष्ट्र की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए अपनी शहीदियां दी। मुख्यमंत्री ने गुरतेज सिंह के परिजनों से कहा कि उन्हें अगर किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो वह सीधे उनके साथ सम्पर्क कर सकते हैं। वह शहीद परिवारों की हर संभव मदद करेंगे व उनकी समस्याओं का सरकार द्वारा निवारण किया जाएगा। 

Vaneet