नगर कौंसिल ने 2 दुकानों को किया सील

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2020 - 08:42 AM (IST)

जालंधर/नकोदर: नगर कौंसिल नकोदर द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स और कौंसिल की दुकानों का किराया न देने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 दुकानों को सील किया गया है।
नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी रणदीप सिंह वड़ैच की अगुवाई में टीम ने कार्रवाई करते हुए शहर के नूरमहल रोड पर विमला रानी पत्नी मोहन लाल तथा गुरदीप सिंह पुत्र चूहड़ सिंह की दुकानों का किराया न जमा करवाने पर कार्रवाई करते हुए इन दुकानों को सील कर दिया। इसके अलावा अम्बेदकर चौक में स्थित हरसुखराज सिंह ने 1 लाख की बकाया राशि और जोगिंद्र सिंह पुत्र दया सिंह शंकर रोड ने 2.50 लाख रुपए की बकाया राशि जमा करवाई। 

कार्यकारी अधिकारी रणदीप सिंह वड़ैच ने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करवाने वाले दुकानदारों पर भी कार्रवाई की गई, जिनमें मालडी गेट पर स्थित कुमार क्लॉथ हाऊस ने हाऊस टैक्स की 50 हजार रुपए की राशि और इसी मार्कीट में स्थित महाजन क्लॉथ हाऊस ने भी अपनी प्रॉपर्टी टैक्स की बकाया 80 हजार रुपए की राशि जमा करवाई। उन्होंने आगे बताया कि नगर कौंसिल द्वारा आने वाले दिनों में प्रॉपर्टी टैक्स न जमा करवाने वालों के खिलाफ  मुहिम जारी रहेगी।

swetha