सिटी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के पटरी से उतरे पहिए

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 09:15 AM (IST)

जालंधर(गुलशन):रविवार सुबह करीब 6.15 बजे सिटी रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतर गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे  रेलवे के संबंधित विभागों के इंचार्ज ने राहत कार्य शुरू करवाया। एक्सीडैंट रिलीफ ट्रेन को भी मौके पर बुलाना पड़ा। 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मालगाड़ी के वैगन को दोबारा पटरी पर लाया गया।जानकारी के मुताबिक हीरा नगर से चलकर सिटी स्टेशन पहुंच रही 48 वैगन की एक मालगाड़ी, जिसमें रेल लाइनों के साथ बिछाने वाले पत्थर भरे हुए थे, के आखरी से 8वें वैगन के पहिए लक्कड़ वाले पुल से थोड़ा आगे पटरी से उतर गए, जिस कारण रेल लाइनों के साथ लगे कई लॉक भी टूट गए।


रेलवे कर्मचारियों ने इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक आर.के. बहल को दी, जिसके बाद सीनियर सैक्शन इंजीनियर रविंद्र सिंह, सीनियर सैक्शन इंजीनियर (सिग्नल) विनीत, सी.डी.ओ. उपकार वशिष्ठ सहित कई अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सुबह करीब 6.15 हुए हादसे के बाद करीब 9 बजे गाड़ी के पहियों को दोबारा पटरी पर लाया गया। एक साइड की ओर ज्यादा लोड होने की वजह से वैगन के पहिए पटरी से उतर गए। इसके बाद अधिकारियों द्वारा एक ज्वाइंट नोट बनाया गया। सूत्रों के मुताबिक ज्वाइंट नोट में सीनियर सैक्शन इंजीनियर पी. डब्ल्यू. आई., जिसकी विशेष तौर पर ड्यूटी माल गाडिय़ों के संचालन पर होती है, को दोषी ठहराया गया है। अधिकारियों द्वारा इस संबंध में रिपोर्ट बनाकर मंडल अधिकारियों को भेज दी गई है। 

swetha