सिटी रेलवे स्टेशन पर अवैध वैंडर फिर हुए सक्रिय

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 12:31 PM (IST)

जालंधर (गुलशन): सिटी रेलवे स्टेशन पर कुछ दिन शांति से बीतने के बाद अब अवैध वैंडर एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। फर्क सिर्फ  इतना है कि पहले वे ट्रे में रखकर खुलेआम खाद्य पदार्थ बेचते थे लेकिन अब ट्रे की बजाय थैलों में सामान भरकर चोरी-छिपे बेच रहे हैं। दोपहर को जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रैस ट्रेन आते ही अवैध वैंडर ट्रेन के इर्द-गिर्द मंडराने लगे और यात्रियों को थैले में सेे पानी की बोतलें व अन्य सामान बेच रहे थे। यह सब देख कर लग रहा था कि आर.पी.एफ . के तेवर ढीले पड़ गए हैं। 

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों रेलवे हैडक्वार्टर के अधिकारियों के सख्त रुख के बाद आर.पी.एफ. ने अवैध वैंडरों का गेड़ा पूरी तरह से बंद करवा दिया था। अवैध वैंडरों के रोकने की जिम्मेदारी रेलवे सुरक्षा बल (आर.पी.एफ.) की है, इसलिए आर.पी.एफ . के इंस्पैक्टर पी.के. वर्मा ने खुद स्टालों पर जाकर स्टाल संचालकों को अवैध वैंडर रखने से मना किया था और कहा कि अगर कोई भी अवैध वैंडर पकड़ा गया तो स्टाल संचालक के खिलाफ  भी कार्रवाई की जाएगी। इस अवैध धंधे से जुड़े लोग ‘गेड़ा’ दोबारा शुरू करवाने के लिए पिछले कई दिनों से हाथ-पांव मार रहे थे। सूत्रों का कहना है कि मिलीभगत से अब यह अवैध धंधा फिर फलने-फूलने लगा है।

Vatika