यार्ड में शंटिंग के दौरान पटरी से उतरे गार्ड ब्रेक के पहिए

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2019 - 12:13 PM (IST)

जालंधर(गुलशन): सिटी रेलवे स्टेशन के यार्ड में मंगलवार देर शाम शंटिंग के दौरान गार्ड ब्रेक के पहिए पटरी से उतर गए, जिन्हें पटरी पर लाने के लिए कर्मचारियों द्वारा कड़ी मशक्कत की गई।
  
जानकारी के मुताबिक शाम करीब 6.30 बजे गार्ड ब्रेक पटरी से उतरी। सूचना मिलते ही चीफ यार्ड मास्टर वी.के. चड्ढा, सीनियर सैक्शन इंजीनियर बलजीत सिंह, जे.ई. सुनील सहित लोको पायलट मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू करवाया। जब कड़ी मशक्कत के बाद भी गार्ड ब्रेक पटरी पर नहीं आई तो करीब 8.30 बजे एक्सीडैंट रिलीफ ट्रेन मंगवाई गई, जिसके जैक की सहायता से ब्रेक को दोबारा पटरी पर चढ़ाया गया। वहीं दूसरी तरफ यार्ड में हुई इस घटना के कारण रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ। घटना के बाद ज्वाइंट नोट बनाया गया या नहीं, इस बारे में रेलवे के स्थानीय अधिकारी जानकारी देने से कतराते रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News