घरों में क्वारंटाइन किए लोगों की निगरानी करेंगे 330 सिविल डिफेंस वार्डन

punjabkesari.in Monday, Apr 27, 2020 - 08:44 AM (IST)

जालंधरः जालंधर में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने घरों में क्वारंटाइन किए गए लोगों की निगरानी के लिए 330 सिविल डिफेंस वार्डन तैनात करने का फैसला लिया है। जिला प्रशासकीय कंपलैक्स में एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा और पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि 330 के करीब सिविल डिफेंस वार्डनों को शहर में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमों को घरों में क्वारंटाइन किए गए लोगों की निगरानी करने में सहयोग के लिए तैनात किया जाएगा ताकि क्वारंटाइन किए गए लोग मेडिकल प्रोटोकॉल का उल्लंघन न कर सकें। 

उन्होने कहा कि वार्डनों को कंटेनमेंट जोन और उन क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा जहां लोगों को घरों में क्वारंटाइन किया गया है। ये उनकी गतिविधियों पर नजर रखेंगे और यदि कोई क्वारंटाइन महिला या पुरुष घर से बाहर आकर मेडिकल प्रोटोकॉल का उल्लंघन करता है तो वे उसकी सूचना स्थानीय पुलिस को देंगे। उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा और उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करके केस दर्ज किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News