शिशु की मौत, स्टाफ व डाक्टर पर लगा लापरवाही का आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 11:49 AM (IST)

जालंधर(शौरी): सिविल अस्पताल परिसर में स्थापित निक्कू वार्ड में देर शाम एक शिशु की मौत के बाद हंगामा हो गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल के स्टाफ व डाक्टर की लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हुई है। 

इस दौरान परिजनों ने सिविल अस्पताल के बाहर रोड पर जमकर हंगामा किया व गाडिय़ां भी रोकीं। हालांकि सूचना पाकर थाना-4 की पुलिस अस्पताल पहुंच गई और मामले को शांत करवाया। पीड़ित गुरविंद्र सिंह निवासी भार्गव कैम्प ने बताया कि उसकी पत्नी ने रविवार को बेटे को जन्म दिया। बेटे की तबीयत खराब होने के चलते उसे निक्कू वार्ड में रखा गया।वहां बेटे की तबीयत खराब होने लगी तो उसने स्टाफ को डाक्टर को बुलाने को कहा, लेकिन डाक्टर देर से आया, तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। वहीं एस.एच.ओ. कमलजीत सिंह  ने बताया कि उनके पास किसी प्रकार की लिखित में शिकायत नहीं आई है। वह तो हंगामे की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे थे।  

swetha