सिविल अस्पताल के सुरक्षा कर्मी चाहते हैं अस्पताल में छाया रहे अंधेरा!

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 10:51 AM (IST)

जालंधर (शौरी): वैसे तो प्रसिद्ध धारावाहिक ‘शक्तिमान’ में ‘अंधेरा कायम रहे दुनिया में हमेशा’ यह बात शैतान किलविश करता था लेकिन शायद सिविल अस्पताल जालंधर में तैनात प्राइवेट सुरक्षा कर्मचारी भी यही चाहते हैं कि अस्पताल में अंधेरा कायम रहे और यहां चोरी-चकारी की घटनाओं में बढ़ौतरी हो। जानकारी के मुताबिक सिविल अस्पताल के टी.बी. जांच केन्द्र से लेकर ओ.एस.टी. सैंटर जहां नशा छुड़ाने के लिए मरीज को दवाई दी जाती है, उक्त रास्ते में रात को लाइट बंद रहती है, पास ही मरीजों को मिलने वाली दवाइयों वाले कमरे के बाहर लगी लाइट भी रात को नहीं जलती।इसका फायदा उठाकर नशेड़ी किस्म के लोग अक्सर चोरी की वारदातें करते हैं जैसे कभी वे पंखे उतार कर ले जाते हैं या फिर गटर के ढक्कन। कुछ साल पहले ओ.एस.टी. सैंटर से नशा छुड़ानेे के लिए जीभ के नीचे रखकर सेवन करने वाली गोलियां भी बड़ी संख्या में चोरी हो गई थीं। 

प्राइवेट सुरक्षा कर्मचारी की है ड्यूटी
बताया जा रहा है कि रात को लाइट ऑन करने की ड्यूटी प्राइवेट सुरक्षा कर्मचारी की होती है लेकिन वह अपनी ड्यूटी नहीं करता। इतना ही नहीं, स्टाफ के एक सदस्य ने बताया कि कुछ दिन पहले नशेड़ी किस्म के 2 युवक यहां अंधेरे में बैठकर नशे के टीके लगा रहे थे। यदि रात को लाइट जलाई जाए तो नशेड़ी अपना डेरा उठा कर यहां से चले जाएंगे। कुछ दिन पहले एक नशेड़ी ने दवाइयों वाले कमरे के बाहर लगा पंखा चोरी करने का प्रयास किया लेकिन वह जमीन पर गिर गया और असफल रहा। इस संबंध में सिविल अस्पताल के मैडीकल सुपरिंटैंडैंट डा. बावा का कहना है कि वह जांच करवाएंगे कि रात को लाइट क्यों नहीं जलाई जाती है और आरोपी पर कार्रवाई होगी।

Vatika